सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की घटना
स्थानीय लोगों ने किया तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। "किलर रोड" के नाम से कुख्यात वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर देर रात एक और हृदयविदारक घटना घटी। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर नायरा पेट्रोल पंप पटवध के पास यह भीषण दुर्घटना हुई। एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को बुरी तरह से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में लक्ष्मण गौड़ (पुत्र विश्वनाथ, उम्र लगभग 20 वर्ष), छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन (पुत्र महेंद्र, उम्र लगभग 15 वर्ष), और चंद्रशेखर गौड़ (पुत्र लल्लू, उम्र लगभग 16 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमबताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह से वापस अपने गांव बेलछ (थाना चोपन) लौट रहे थे। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम छा गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है। चोपन सीएचसी के डॉक्टर आकाश ने बताया कि जब तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया, तो वे पहले ही दम तोड़ चुके थे।
यह घटना एक बार फिर सोनभद्र की सड़कों पर तेज रफ्तार और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हो रहे जानलेवा हादसों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

Comment List