सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के 4 इनामी बदमाश चकरिया से गिरफ्तार

अभियुक्तों पर 15000-15000 रुपये का ईनाम घोषित था।

सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के 4 इनामी बदमाश चकरिया से गिरफ्तार

कोन पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के सख्त निर्देशन में जनपद में वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में कोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना कोन में दर्ज मु0अ0सं0- 72/25, धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे इन चारों अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त फरार चल रहे चारों अभियुक्तों को धर दबोचा।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान, डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनन्दन यादव, नारायण यादव पुत्र भरत यादव और लल्लन प्रसाद यादव (स्वर्गीय सुखाड़ी प्रसाद यादव) के रूप में हुई है।ये सभी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा, झारखंड के निवासी हैं। पुलिस टीम ने इन चारों को अमिला धाम चकरिया से गिरफ्तार किया।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक थाना कोन, उप निरीक्षक हवलदार पाल चौकी प्रभारी चॉचीकला थाना कोन, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह यादव, हेड कांस्टेबल पंकज राय, हेड कांस्टेबल संजय यादव और कांस्टेबल देवेन्द्र पाल चौकी चॉचीकला थाना कोन शामिल थे।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को मा. न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध करने वाले तत्वों में भय का माहौल है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel