भाजपा ओबरा मंडल ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती, शिक्षा और संघर्ष के महत्व पर दिया जोर

बाबा साहेब एक पंथनिरपेक्ष संविधान की परिकल्पना करते थे व समरसता, समानता और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे- जिला प्रभारी अनिल सिंह

भाजपा ओबरा मंडल ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती, शिक्षा और संघर्ष के महत्व पर दिया जोर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्टी का आयोजन

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबरा मंडल ने आज, 14 अप्रैल 2025 को मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में छोटी शारदा मंदिर शक्ति केंद्र स्थित खरवार टोला में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल ने जिला प्रभारी अनिल सिंह का अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन और उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बाबा साहेब के प्रसिद्ध उद्धरण "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जिससे व्यक्ति अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो सकता है और एकजुट होकर उनके लिए संघर्ष कर सकता है। उन्होंने बाबा साहेब द्वारा संविधान में किए गए आरक्षण के प्रावधान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाना और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

जिला प्रभारी अनिल सिंह ने यह भी महत्वपूर्ण जानकारी दी कि बाबा साहेब एक पंथनिरपेक्ष संविधान की परिकल्पना करते थे, लेकिन तत्कालीन सरकार ने कथित तौर पर षड्यंत्र करके उनके मूल प्रारूप में संशोधन कर उसे धर्मनिरपेक्ष बना दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहेब समाज में समरसता, समानता और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे और उन्होंने इन मूल्यों की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा Read More कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा

मुख्य अतिथि ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के समरसता और अंत्योदय के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसी विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास का समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े, शोषित और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें रंजना सिंह, विशाल गुप्ता, राम निवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, राम यस पाण्डेय, रविन्द्र गर्ग, योगेंद्र सिंह, जे पी सिंह, मनोज सिंह, राजेश्वर प्रसाद, सतीश पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, निशांत कुशवाहा, हेमलता, सुनील सिंह, पवन मिश्रा, सुशील कुशवाहा, आदर्श सिंह, मीडिया प्रभारी शिशिर कुमार शर्मा, विकास सिंह, दशरथ शुक्ला, आशीष तिवारी, अमित मित्तल, अनुज सिंह, रघुराज सिंह, विभाष घटक, राजाराम यादव, अविनास, अरविन्द सोनी, उषा शर्मा, सुषमा कुशवाहा, सरिता सिंह, शशि किरण, अभिषेक सेठ, नारायण मंडल, दिनेश पाठक, सिमा देवी, संतोष जायसवाल, रोहित यादव सूर्या, अभिषेक सिंह, सुशील पासवान और ओ पी सिंह आदि शामिल थे।

यह संगोष्ठी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके विचारों को स्मरण करने और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के भाजपा ओबरा मंडल के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel