सुंदरी गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस जाँच में जुटि, अमवार पुलिस चौकी का मामला

सुंदरी गांव में कुएं में डूबने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

क्षेत्र में हो रहे इस तरह के घटनाओं से लोग भयभीत, लोगों ने घटनाओं पर रोक लगाने की मांग

नीतीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र -

दुद्धी कोतवाली के अमवार चौकी क्षेत्र के सुंदरी गांव में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे 45 वर्षीय महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान ईश्वरी प्रसाद की पत्नी पान कुंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका महिला घर से कुछ दूर स्थित कुएं से पानी भरने गईं।

पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गईं। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुएं के पास पहुंचने पर पानी मे उतराया हुआ शव दिखा। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।सूचना मिलते ही अमवार चौकी प्रभारी माखन राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने से डूबने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।मृतका पान कुंवर अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel