डीपीएस स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर विशेष जोर दिया

डीपीएस स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

विद्यालय प्रबंधक ने अतिथियों व अभिभावकों को अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर किया सम्मानित

नीतीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र-

दुद्धी नगर में स्थित दुद्धी पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना से लेकर देशभक्ति गीतों सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों अभिवावकों का मन मोह लिया। इस दौरान लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ लोगों ने बच्चों के द्वारा प्रस्सति की गई प्रतिभा को सराहा।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य ने कहा, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना प्रत्येक विद्यालय का लक्ष्य होना चाहिए। यह विद्यालय इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है, क्योंकि यहीं से देश का भविष्य आकार लेता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाएं और गतिविधियां कराई जाती हैं। इससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी रुचि विकसित होती है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार ने अतिथियों व अभिभावकों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है और हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।वहीं कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

इस दौरान पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कमल कुमार कानू, अनिल गुप्ता, डॉ.गौरव सिंह, दिलीप पाण्डेय, भोला अग्रहरि, प्रभु सिंह, सुषमा जयसवाल, रीता अग्रहरि, सोनी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel