सोनभद्र तहसील में आग लगने से अभिलेख जले, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), सोनभद्र को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नामित
जांच रिपोर्ट अधिकतम एक पक्ष (पंद्रह दिन) के भीतर उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार, जनपद सोनभद्र की तहसील राबर्ट्सगंज में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें महत्वपूर्ण अभिलेख जल गए हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, जिला मजिस्ट्रेट ने आग लगने के पूरे घटनाक्रम और इससे हुए नुकसान की मजिस्ट्रियल जांच कराने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस मजिस्ट्रियल जांच के लिए सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), सोनभद्र को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने नामित जांच अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे घटना के कारणों और आग लगने से हुए नुकसान की तथ्यात्मक और स्पष्ट साक्ष्यों पर आधारित जांच रिपोर्ट अधिकतम एक पक्ष (पंद्रह दिन) के भीतर उपलब्ध कराएं। इस जांच के माध्यम से आग लगने के सही कारणों और क्षति का आकलन किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Comment List