सुपौल में विशेष विकास शिविर संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

14 अप्रैल 2025 को महादलित टोला वार्ड-12 में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा

सुपौल में विशेष विकास शिविर संचालन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जितेन्द्र कुमार "राजेश"


सुपौल-:  सुपौल जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में संचालित होने वाले विशेष विकास शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुपौल, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सुपौल प्रखंड अंतर्गत महनी पंचायत के महादलित टोला वार्ड संख्या-12 में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम  Read More Haryana Weather: हरियाणा के इन 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इसके अतिरिक्त, दिनांक 19 अप्रैल 2025 से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को सभी प्रखंडों के चिन्हित महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन संबंधित पंचायत के विकास मित्र एवं पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा।

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

विशेष विकास शिविर2

Haryana: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल पर हाई-लेवल मीटिंग, 5 जिलों में धारा 163 लागू  Read More Haryana: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल पर हाई-लेवल मीटिंग, 5 जिलों में धारा 163 लागू 

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने प्रखंड स्तरीय समकक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि 22 सरकारी योजनाओं से वंचित महादलित परिवारों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए।

शिविर की तिथि से पूर्व लाभ से वंचित परिवारों की पहचान एवं सर्वेक्षण का कार्य विकास मित्र एवं पंचायत सचिव द्वारा किया जाएगा, जिसका अनुश्रवण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel