सोनांचल बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अवधेश कुमार बने अध्यक्ष

विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थक अधिवक्ता फूल-मालाओं से लाद कर झूमने लगे।

सोनांचल बार एसोसिएशन का चुनाव  संपन्न,  अवधेश कुमार बने अध्यक्ष

सोनांचल बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

अजीत सिंह / राजेश तिवारी (क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सोनांचल बार एसोसिएशन तहसील ओबरा सोनभद्र 2025-26 का चुनाव बहुत ही सरगर्मी से संपन्न हुई। अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार चुने गए और महामंत्री अनिल कुमार बने। इसके साथ ही रवि पाण्डेय कोषाध्यक्ष बने। बताते चलें कि पूरे दिन बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का माहौल रहा और चुनाव परिणाम आने के साथ ही उत्साह का वातावरण बना।

सोनांचल बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना में शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए अवधेश कुमार अध्यक्ष 32 वोटों से जीत हासिल कर अध्यक्ष के ताज के लिए चुने गए। महामंत्री पद पर अनिल कुमार चौधरी ने 94 वोट हासिल कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी से 26 वोटों से जीत दर्ज की। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर रवि पाण्डेय अपने निकटम प्रतिद्वंदी से लगातार हर राउंड में आगे दिखे नतीजन उन्होने 67 वोटों की बम्पर जीत हासिल कर ली। देर शाम चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थक अधिवक्ता फूल-मालाओं से लाद कर झूमने लगे।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

सोनांचल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह से शुरू हुई। देर शाम आये नतीजों ने सभी के चेहरे खिल उठे वही कुछ प्रत्याशी ज़रूर उदास दिखे। लेकिन फिर होने वाले चुनाव पुरी दमखम के साथ फिर से अपनी किस्मत आजमाने की बात करते दिखे। सोनांचल बार एसोसिएशन की तरफ से सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया और नवरात्री के अष्टमी के दिन फलहारी की भी व्यवस्था सोनांचल बार एसोसिएशन की तरफ से की गईं थी। व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए व्यवस्थापक पूरे दिन चहलकदमी करते नज़र आये।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर के पद पर संजय कुमार पांडेय निर्विरोध विजय हुए। उपाध्यक्ष पर अमित कुमार उपाध्याय निर्विरोध विजय हुए। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद पर त्रिपुरारी शंकर पांडेय निर्विरोध जीत हासिल की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विवेक प्रजापति निर्विरोध चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे के पद पर राजकुमार पांडेय निर्विरोध जीत हासिल की।

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

संगठन मंत्री के रूप में संजय कुमार को निर्विरोध जीत हासिल हुई। प्रशासनिक मंत्री अनुपम सिंह ने निर्विरोध जीत हासिल की। पुस्तकालय मंत्री के पद पर कौशल कुमार पांडेय को निर्विरोध चुना गया। मुख्य चुनाव अधिकारी- अरुण कुमार सिंह रहे उन्ही को ऊपर पुरी ईमानदारी से चुनाव कराने का दामोदर था।चुनाव अधिकारी के रूप में कमलेश कुमार यादव, अंजली राय, कालू चंद्र व मुकेश तिवारी ने अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से किया।

एडर कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा रूप में नामित हुए तो वही सहयोग में देवेंद्र कुमार जौहरी, संजय द्विवेदी व हेमंत सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।विशेष सहयोगी के रूप में ईश्वर चंद्र जायसवाल ने अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से किया। बीच बीच में अपनी वाणी से कटाक्ष और मज़ाक का अंदाज़ पूरे दिन समा बांधी रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel