अररिया - गलगलिया मुख्य मार्ग पर बहादुरगंज पुलिस ने मवेशी से लदे पिकअप वैन को किया जप्त,वाहन चालकों को भेजा जेल
पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है
किशनगंज-बिहार
जहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क होकर अररिया - गलगलिया मुख्य मुख्य मार्ग 327 ई पर गुंजारमारी चौक पर सघन वाहन अभियान चलाने लगी। जहां इसी क्रम में पिकअप वैन डब्लू बी 73 एच 0979 को रोककर तलाशी लेने पर पिकअप वैन के भीतर तीन गाय दो बाछी एवं एक भैंस व एक भैंस के बच्चे को मौके से बरामद करते हुए पिकअप वैन के चालक धनराज कुमार पिता रामभरोस राय एवं उपचालक प्रवीण कुमार पिता सुरेश राय थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपी ने पुलिस के समक्ष बताया कि सभी मवेशी को उन लोगों के द्वारा कल्याणपुर है हाट से लाद कर गलगलिया ले जाया जा रहा था। जहां पिकअप वैन सवार मवेशियों का कोई वैध कागजात भी उनलोगों द्वारा मौके पर पुलिस को प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं इसी क्रम में गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 168/25 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Comment List