बाबू जगजीवन राम की 118 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

118वीं जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई

बाबू जगजीवन राम की 118 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
 
त्रिवेणीगंज ।
 
हाइ स्कूल रोड स्थित कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल यादव ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबू जगजीवन राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों और संघर्षों को याद करते हुए उन्हें समाजिक न्याय और समानता का प्रबल पक्षधर बताया। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कहा बाबू जगजीवन राम दबे-कुचले और वंचित वर्गों की आवाज बनकर उभरे। उन्होंने सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद की, और आज भी हम सब उन्हें सम्मानपूर्वक 'बाबूजी' कहकर याद करते हैं प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव ने कहा हम सभी बाबू जगजीवन राम के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्होंने दलितों,गरीबों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया,वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है l
 
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे,जिनमें डॉ. एम सिद्दीक,शंभूनाथ अरुणाभ, परमानंद यादव,अरविंद यादव,दिलीप यादव,अंकित झा,सम्मी अख्तर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।कार्यक्रम का समापन बाबूजी के आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता और न्याय के मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel