अनपरा प्रीमियर लीग दिन/रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

प्रभारी निरीक्षक ने किया उद्घाटन, खिलाडियों में उत्साह

अनपरा प्रीमियर लीग दिन/रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अनपरा में क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह

अजयंत  सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र -

 स्व.श्री बाबू लाल वर्मा स्मृति दिन/रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को प्रारम्भ हो गया जिसका उद्घाटन थाना अनपरा प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया । पहला मैच कुबरी फाइटर्स ने डिबुलगंज सुपरस्टार्स को हराया, दूसरा मैच में रेहटा वारियर्स ने ककरी महाराजा को हराया,

तीसरे मैच में काशीमोड़ चैलेंजर्स ने रेनुसागर हिंदुस्तानी को हराया, चौथे मैच में औड़ी इंडियंस ने परासी सुपरकिंग्स को हराया, पांचवे मैच में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने अनपरा लायंस को हराया ।अनपरा प्रीमियर लीग के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता योगी हेमंत उपाध्याय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में थाना अनपरा के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ियों के मध्य 10 टीमों का गठन किया गया है ।

जो अनपरा कॉलोनी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के शहीद उद्यान मे 50 मैच सहित फाइनल मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा । मैच प्रारम्भ होने से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा के पिता स्व.बाबू लाल वर्मा के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प अर्जित करके श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शशि चंद्र यादव, मेल के संतोष दूबे, दिलीप मिश्रा,रोहित राय,कुलदीप मौर्या, मनोज सिंह,ज्ञानेंद्र पटेल, ऋषभ पांडेय, अम्पायर सोनू पनिका व सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel