रघुनाथपुर - लंभुआ संपर्क मार्ग जर्जर, आए दिन हो रही दुर्घटना

गड्ढा मुक्त अभियान में भी नहीं मिला स्थान

रघुनाथपुर - लंभुआ संपर्क मार्ग जर्जर, आए दिन हो रही दुर्घटना

दस हजार से अधिक आबादी परेशान, जिम्मेदार मौन 

लंभुआ/ सुल्तानपुर - रघुनाथपुर से लंभुआ संपर्क मार्ग बदहाल हो चुका है। पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर चलना मुसीबत से कम नहीं है। यह सड़क लंभुआ तहसील मुख्यालय से तकरीबन आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है। यह तहसील मुख्यालय के सामने से गुजरी है। खरमुझुई, खरमुझुई मलियान, पथरा,रघुनाथपुर सुल्तानपुर, नरसिंहपुर के लोग इस मार्ग से प्रतिदिन अपने जरूरी कामों को लेकर लंभुआ मुख्यालय आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 15 वर्ष पूर्व जिला पंचायत निधि से इस सड़क का निर्माण हुआ था। जिसकी लंबाई लगभग 3 किमी है।
 
निर्माण के बाद यह मात्र 900 मीटर ही रिपेयर हुई । पूरी सड़क रिपेयर नहीं हुई है। सड़क से छोटी गिट्टियां गायब है। सड़क पर डाली गई बड़ी गिट्टी दिख रही है जिसकी वजह से आवागमन परेशानियों से भरा हुआ है। इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन स्कूली बच्चे पठन-पाठन हेतु विद्यालय जाते हैं। ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाजार जाते हैं। किसी सड़क पर कई बड़ी दुर्घटना हो चुकीहै। सड़क पर उधड़ी पड़ी गिट्टी की वजह से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 
 
1. शिव बहादुर यादव ने बताया कि खराब सड़क की वजह से कई दुर्घटना हो चुकी है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आपात स्थिति में यदि किसी को अस्पताल पहुंचना हो तो मुश्किल हो जाता है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गड्ढा मुक्त अभियान के नाम पर भी यहां कुछ नहीं हुआ। उन्होंने ने बताया कि यदि गर्भवती महिला को इस रास्ते के जाया जाए तो रास्ते में प्रसव हो जाएगा।
 
2. हरिश्चंद्र शुक्ला (सेवा निवृत्त विकास खंड अधिकारी) ने बताया कि हमने 2013- 14 प्रयास किया जिसमें मात्र 900 मीटर ही रिपेयर हो सका। बाकी की सड़क अभी भी उखड़ी पड़ी। इससे स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवागम में परेशानी हो रही है। 
 
3. हरिश्चंद्र यादव एडवोकेट ने बताया मै पेशे से अधिवक्ता हूं, मेरा इस रास्ते से रोज का आना जाना है। सड़क बेहद बदहाल स्थिति में है। इस रास्ते के लिए कई बार संबंधित विभाग को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन परिणाम जस का तस है।
 
4. कमलेश पाण्डेय पथरा निवासी ने बताया कि इस सड़क पर 10 वर्ष से दुर्दशा झेल रहे हैं। बारिश में समस्या और बढ़ जाती है। 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। इसी सड़क पर तहसील मुख्यालय होने से आवागमन बढ़ा है किंतु सड़क बदहाल होने की वजह से सब इस दंश को झेल रहे हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel