जिले के ग्राम सभाओं में बने अमृत सरोवर पानी विहीन, जिम्मेदार मौन 

जिले के ग्राम सभाओं में बने अमृत सरोवर पानी विहीन, जिम्मेदार मौन 

अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर में कुल 37 ग्राम पंचायत हैं। जिनमे वर्ष 2023 - 24 मे प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया। प्रत्येक अमृत सरोवर पर 7 लाख रुपए से अधिक की साज सज्जा पर खर्च किया गया लेकिन ज्यादातर अमृत सरोवर इस समय पानी विहीन है या कीचड़ युक्त थोड़ा बहुत पानी है। जिसमें औसतन 7 लख रुपए हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवरों पर खर्च हुए हैं वर्ष 2023, 24 में प्रत्येक ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर बनाने के लिए निर्देश हुआ था जिससे प्रधानों ने आनन फानन में तालाबों का चयन कर प्रस्ताव कर कार्य शुरू कर दिया था। वहीं इस समय संग्रामपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवर पानी विहीन है।
 
वहीं गर्मी अपना दस्तक दे चुकी है लेकिन उसके बावजूद अमृत सरोवर में पानी नहीं भरा हुआ है कुछ ग्राम प्रधानों ने व्यक्तिगत उपाय से तालाब में पानी भरा दिया है लेकिन ज्यादातर अमृत सरोवरों को देखा जाए तो वह पानी विहीन है यही हाल जनपद अमेठी के प्रत्येक विकासखंड के लगभग हर ग्राम पंचायतों का है जहां एक ओर सरकार अमृत सरोवर से प्रत्येक ग्राम सभाओं को सुंदर बनाने की योजना पर लाखों रुपए खर्च की है उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी को इस पर कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। वहीं इस पर संबधित अधिकारी का कहना है कि जल्द ही जांच कर इनमे पानी भरा दिया जायेगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel