ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक ओबरा में 28 मार्च को

संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण पर चर्चा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक ओबरा में 28 मार्च को

ग्रापए पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र की ओबरा तहसील इकाई की बैठक ओबरा में 28 मार्च को मध्यान्ह 12:00 बजेब से आहूत की गई है।

बैठक में जनपद के क्षेत्रों से सदस्यता विस्तार की एक कड़ी और जुड़ी है। इस श्रृंखला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता लेने के इच्छुक लोगों की समुपस्थिति का भी स्वागत रहेगा। 

इस आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव "पुष्कर" ने बताया कि संगठन का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण कर पत्रकार हितों हेतु सबल सम्बल का सेतु बनाना मुख्य आधार है। कहा कि ग्रापए पत्रकार हितों की सुरक्षा संरक्षा को कटिबद्ध है। तहसील इकाई की सभा में पत्रकारिता के मानकों , आदर्श पत्रकारिता को गति देने तथा ऐसे मानदण्डों पर भी विमर्श होगा जिसमें पत्रकारों का हित निहित हो।

सभा बैठक किड्स केयर नियर डिग्री कॉलेज ओबरा में होगी। कार्यक्रम स्थल पर नियत समय से समुपस्थित हो बैठक में सहभागिता का आह्वान किया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से सम्बद्ध पत्रकारों से जिलाध्यक्ष ने। इस कथ्य के साथ कि ससमय ओबरा डिग्री कॉलेज के समीप किड्स केयर स्थल पर पहुंच कर बैठक में प्रतिभाग करें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel