डोमा में नाली निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, रहवासी परेशान
ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारी तक मौन ,नहीं हो रही है कोई सुनवाई। लोगों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें
काफी लंबे अरसे से की जा रही है नाली निर्माण की मांग
सतीश तिवारी (संवाददाता)
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला डोमा में नाली को लेकर के दिनों दिन विवाद गहराता जा रहा है । बतातें चलें कि ग्रामीणों ने अपने घर के दरवाजे पर मिट्टी के द्वारा बांध कर पानी रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है ।
वहीं संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा इसका हल निकाल पायेगा या नहीं यह तो भविष्य ही तय करेगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके संबंध में ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु आज तक किसी अधिकारी का नजर इस नाली पर नहीं पड़ा। जिससे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत हैं और आय दिन जानलेवा जैसे घातक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। जिसे लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
जिसके क्रम में सबंधित विभाग का कोई भी नुमाईंदा आज तक शुद्धि लेने नहीं पहुँचा।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार में हम लोगों की आस जगी थी कि नाली का निर्माण कराया जाएगा ,लेकिन ऐसे अदासीन प्रतिनिधि व अधिकारियों के रहते अभी तक कार्य नहीं हो सका। जिससे लेकर ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। जिसके क्रम में ग्रामीणों ने आज संबंधित विभाग या पंचायत की अनदेखी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में सुशील कुमार महेंद्र, धनंजय, शिव, बृजमोहन,अमेरिका, राजन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।आखिर अब देखना दिलचस्प होगा कि किसी अधिकारी का नजर इस नाली पर पड़ता या इसी तरीके से अनवरत चलता रहेगा।

Comment List