वार्ड नंबर 8 सिंगाही में कराए जा रहे नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी के आरोप
पुराने नाले की ईट को खोदकर नए नाले में लगवाए जाने के साथ मानक विपरीत मसाला लगाए जाने के आरोप
On
लखीमपुर खीरी- जनपद खीरी की नगर पंचायत सिंगाही के अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में कराए जा रहे हैं नाला निर्माण में व्यापक स्तर पर धाधंली किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंगाही के वार्ड नंबर आठ में डामर रोड से सरकारी अस्पताल को जाने वाली रोड पर पशु चिकित्सालय से सटे हुए नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त नाले का निर्माण कार्य पहले से बने हुए पुराने नाले को खोदकर कराए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है उक्त नाले का निर्माण कार्य नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा करवाए जाने की चर्चा आम हो रही है।
अब नाले की निर्माण जल निकासी की समस्या को देखते हुए कराया जा रहा है पर नाला निर्माण कार्य भारी भ्रष्टाचार किए जाने की जन चर्चा का विषय बना है सूत्र बताते हैं कि नाले से निकली पुरानी ईटाे का भी प्रयोग इस नवनिर्मित नाले में किए जाने के साथ-साथ एस्टीमेट में प्रथम श्रेणी ईटा होने के बावजूद दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है और मसाला भी घटिया किस्म एवं मानक के विपरीत लगा गुणवत्ता विहीन निर्माण कराया जा रहा है उक्त आरोप कस्बा वासियों द्वारा लगाते हुए नाला निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की जांच कराए जाने की मांग करने की बात कही गई है यदि उक्त मामले की कराई जाए जांच तो होगा दूध का दूध और पानी का पानी फिलहाल मामला जांच का विषय है ।
क्या कहते हैं जिम्मेदार इस संबंध में अधिशासी अधिकारी एसडीएम निघासन के मोबाइल नंबर 7037976990 पर कॉल करके जब उनका पक्ष जाना तो उन्होंने लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए बताया मैं अभी वहीं से आ रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है।
इस संबंध में जब जे॰ई॰ सरोज कुमार से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया मुझे मीडिया को जानकारी देने से मना किया गया है आप कार्यालय अध्यक्ष से जानकारी ले निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच व जानकारी जे॰ई॰ नहीं देंगे कार्यालय अध्यक्ष साहाब ही जब गुणवक्ता एवं निर्माण की जांच कर लेंगे तो यहा जे॰ई॰ की जरूरत क्या है जे॰ई॰ साहब मीडिया को जानकारी देने से क्यों मना कर रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List