Bagaha: दो सगी बहनो मे नाम बदल कर नौकरी पाने का विवाद 

यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना ब्लॉक से जारी हुआ पारिवारिक सूची, बड़ी बहन छोटी बहन के नाम पर 2006 मे बनी शिक्षिका 

Bagaha: दो सगी बहनो मे नाम बदल कर नौकरी पाने का विवाद 

बगहा (प. च)। एक फिल्म मे गाना है "कौन है असली कौन है नकली हर चेहरे पर नकाब है....." कुछ ऐसा हीं वाकिया बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला में एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

दरअसल, उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा पर स्थित भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत अनीता कुमारी (अनीता गुप्ता) की नौकरी पर उसकी सगी बहन और मां ने ही आरोप लगाया है। बहन अनीता ने आरोप लगाया है कि अनिता यानी मुन्नी ने उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की है। छोटी बहन, जो खुद को असली अनीता गुप्ता बता रही है, उसका दावा है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने धोखाधड़ी कर वर्ष 2006 में हीं शिक्षक की नौकरी ले लिया है।

उसने बताया कि यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची के मुताबिक स्व. बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, मंझली बेटी अनीता गुप्ता सगी बहन हैं। छोटी बहन जो शिकायतकर्ता है की माने तो उसने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की थी। जबकि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता 10 वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता सूची को सबूत के तौर पर पेश कर रही है। दूसरी ओर शिक्षिका अनीता कुमारी, मुन्नी गुप्ता का कहना है कि वही असली अनीता गुप्ता है और उन्होंने 2006 में इसी नाम से शिक्षक की नौकरी पाई है।

उन्होंने खुद को मुन्नी गुप्ता बताए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। हालांकि, दोनों की मां ने भी मामले का खुलासा करते हुए भावुक होकर कहा है कि दोनों मेरी बेटी हैं ऐसे में मैं क्या करूं, लेकिन जिस तरह मुन्नी गुप्ता ने अनीता की जिंदगी बर्बाद कर धोखाधड़ी से नौकरी हासिल किया है यह दुःखद है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए भितहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णनंदन राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी शिक्षिका से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है और वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है।

Haryana: हरियाणा में  टिल्लू गैंग पर बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश टिल्लू और भाई की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर Read More Haryana: हरियाणा में टिल्लू गैंग पर बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश टिल्लू और भाई की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

जांच अधिकारी के नेतृत्व में जब भीतहा के भगवानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। हालांकि मामला सक्षम न्यायालय में चल रहा है ऐसे में जांच के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है इसका इंतज़ार है। बहरहाल, बिहार में शिक्षा विभाग की किरकिरी एक बार फिर इस प्रकरण से जरूर हो रही है ऐसे में रियल अनीता कौन है इसका खुलासा होने के बाद मुन्नी की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं।

Haryana: हरियाणा में इस जगह बनेगी नई IMT, इन गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान  Read More Haryana: हरियाणा में इस जगह बनेगी नई IMT, इन गांवों की जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

जांच के दौरान भीतहा बीडीओ मनोज पंडित ने आरोपी फर्जी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता को जेल भेजनें का अल्टीमेटम देते हुए 20 वर्षों की वेतन राशि लौटाने की भी बात कही है।

मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग Read More मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा जिलाध्यक्ष का सवाल, संशोधित सूची उपलब्ध कराने की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel