किसानों को आत्मनिर्भर बना रहा वलौली के किसान महीप त्रिवेदी
घर मे मशरूम उगाकर कमा रहे लाखों
On
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के गोविंदपुर वलौली के रहने वाले महीप त्रिवेदी किसानों के लिए नई राह बना रहे हैं। वह सहकारिता विभाग से संबद्ध किसान उत्पादक संगठन चलाते हैं, जो क्षेत्रीय किसानों को कैश क्रॉप की ओर आकर्षित कर रहा है। उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। महीप त्रिवेदी खुद मशरूम फार्मिंग, बी फार्मिंग (मधुमक्खी पालन) और कच्ची घानी सरसों के तेल का उत्पादन करते हैं। वह किसानों को परंपरागत खेती से अलग हटकर व्यावसायिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उनके अनुसार, कैश क्रॉप खेती से किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उनका संगठन किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ ही बेहतर बीज, आधुनिक तकनीक और विपणन सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसान बिचौलियों पर निर्भर हुए बिना सीधे बाजार से जुड़ रहे हैं। महीप त्रिवेदी का यह प्रयास किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उनकी इस पहल से न सिर्फ क्षेत्रीय किसान सशक्त हो रहे हैं, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
17 Apr 2025 22:14:03
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]। क्षेत्र के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List