सहमे सहमे से नजर आते हैं ग्राम पंचायत की सरकारें

प्रधान गण विना किसी संदेह गावों का विकास करें - खण्ड विकास अधिकारी 

सहमे सहमे से नजर आते हैं ग्राम पंचायत की सरकारें

बलरामपुर- पचपेड़‌वा विकास खण्ड अंतर्गत थोड़े अन्तराल.में दो प्रधानों की मौत व तीसरे पर मुकदमा हो जाने के बाद प्रधानों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। विकास खण्ड के अनेक प्रधानों पर जांच होने की अफवाह के चलते विकास कार्यों में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गौर तलब हो कि पचपेड़‌वा विकास खण्ड के विशुनपुर टनटनवां गांव के प्रधान व सचिव तथा रोजगार सेवक पर दिनांक 07 मार्च को मुकदमा न. 0039 धारा 319 (2), 318 (4) 338,336 (3), 340(2) तथा 316(5) के अन्र्तगत खण्ड विकास अधिकारी मोहित दुबे ने उच्चाधिकारियों के निदेश पर मुकदमा पंजीकृत कृत कराया था।
 
उसके बाद मनकौरा के प्रधान व्यास मुनि की 10 मार्च हृदय गति रूक जाने से मौ हो गई। इसी तरह सौनहवा हरिहरपुर की प्रधान श्रीमती नरगिस की दि० 16-17 मार्च की रात गौत हो गई। पूरे विकास खंड में अफवाह है कि तीन दर्जन प्रधानों पर जांच की तलवार लटक रही है। इसके बारे में किसी के पास कोई अधिकृत जान‌कारी न होने के कारण लोग मनगढ़ंत वातों पर फर्जी चर्चा कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण अगामी प्रधानी। का चुनाव निकट होना भी बताया जा रहा है उल्लेखनीय है कि पचपेड़वा विकास खंड में कुल 101 ग्राम सभायें थी।
 
जिसमें गगर पंचायत के नये परिसीमन के कारण बरगदवा सैफ व सिसहानिया बरगदही दो ग्राम पंचायतों का विलय नगर पंचायत में हो गया। शेष 99 ग्राम पंचायतों में दो प्रधानों की मौत व एक तीसरे पर मुकदमें का गाज गिरने के कारण विकासखण्ड में विकास की गति सुस्त हो गई है और गांवो में प्रधानी के रणनीतिकार यही चाहते भी हैं। जब कि सासन व प्रशान को भी इस समस्या को लेकर दुविधा में पड़ा हुका है। इधर प्रधानों की एक बड़ी बैठक पचपेड़‌वा ब्लाक प्रमुख मनोज तिवारी के आवास पर की गई जिसमें कईष्पर -चर्चा भी की गई और आने वाली स्थिति से निपटने विचार विमर्श किया गया । खंड विकास अधिकारी मोहित दूबे ने बात चीत में बताया कि प्रधान गण अफवाहों पर ध्यान न दें बिना किसी संशय के विकास कार्यों पर ध्यान दें जिससे शासन की मंशा फलीभूत हो सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel