नाली निर्माण के नाम पर प्रधान पति ने गिरवा दी दीवार
सिंगाही खीरी। ग्राम पंचायत सिन्हौना में एकतरफा कार्यवाही का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत में चल रहे नाली निर्माण के लिये खुदाई का कार्य ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि द्वारा रात करीब 11 बजे जेसीबी से कराया जा रहा था। नाली निर्माण में गरीब परिवारों की दीवारों को गिरा दिया गया। ग्राम पंचायत के रहने वाली रामलली पत्नी केशराम नाग की एक दीवार गिराने से दूसरी दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी और हेंड पम्प भी टूट गया। ताते चले नौ मार्च को ग्राम पंचायत सिन्होना प्रधान प्रतिनिधि शिवराज कनौजिया ने नाली निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई करवा रहे थे तभी नाली निर्माण में कुछ लोगों की दीवारे थोड़ा बहुत बाधक बन रही थी, जिसमे की कुछ दीवारों को प्रधान प्रतिनिधि ने तुड़वा दिया और कुछ चहेतों की दीवारों को छोड़ दिया। जिससे नुकसान मालिकों में काफी रोष व्याप्त है।
मामले को लेकर जब प्रधान प्रतिनिधि शिवराज कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करा दी जाएगी और मामले को पीड़ित पक्ष के साथ बैठ के निपटा लिया जाएगा। जब ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गांव में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन मुझे इस प्रकरण की कोई जानकारी नही है।खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है एडीओ पंचायत को जांच सौंपी गई है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में निघासन खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण ग्राम निधि से हो रहा है नाली के निर्माण का मैनुअल मेरे पास नहीं है मशीन या मजदूरों से नाली का खदान करने की जांच कराई जाएगी।

Comment List