यूपी में बीजेपी के जिला अध्यक्षों का हुआ ऐलान
संजय गुप्ता प्रयागराज महानगर निर्मला पासवान गंगापार और राजेश शुक्ला जमुनापार जिले के अध्यक्ष बनाए गए।
On
प्रयागराज -बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने कई जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रयागराज गंगापार में निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार में राजेश शुक्ला, प्रयागराज महानगर में संजय गुप्ता को जिम्मेदारी दी गयी है। जिला अध्यक्षों के चयन के लिए प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों, जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गहरे मंथन के बाद जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है। जिला अध्यक्षों के चयन में सामाजिक, जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होना है।
बीजेपी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, बुलंदशहर में विकास चौहान, इटावा में अन्नू गुप्ता, ग़ाज़ीपुर में ओमप्रकाश राय, ललितपुर में हरिश्चंद्र रावत, आगरा में प्रशांत पोनिया, मुरादाबाद में आकाश पाल, कासगंज में नीरज शर्मा, लखनऊ में विजय मौर्या, महाराजगंज में संजय पांडेय, उन्नाव में अनुराग, रायबरेली में बुद्धि लाल को जिला अध्यक्ष की कमान मिली है।
गौतम बुद्ध नगर में अभिषेक शर्मा, सोनभद्र में नन्दलाल गुप्ता, गोरखपुर में जनार्दन तिवारी, आजमगढ़ में ध्रुव सिंह, लालगंज में विनोद राजभर, बस्ती में विवेकानंद मिश्रा, भदोही में दीपक मिश्रा, कानपुर दक्षिण में शिवराम सिंह, प्रतापगढ़ में आशीष श्रीवास्तव, रामपुर में हरीश गंगवार को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा मैनपुरी में ममता राजपूत, फर्रुखाबाद में फतेह चंद्र वर्मा, मथुरा में निर्भय पांडे, इटावा में अन्नू गुप्ता, ललितपुर में हरिश्चंद्र रावत, बहराइच में ब्रजेश पांडेय, सुल्तानपुर में सुशील त्रिपाठी, औरैया में सर्वेश कठेरिया, कासगंज में नीरज शर्मा, बलरामपुर में रवि मिश्रा, गोंडा में अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती में मिश्री लाल वर्मा, कानपुर देहात में रेणुका सचान और कानपुर ग्रामीण में उपेंद्र नाथ पासवान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
बीजेपी की ओर से बताया गया है कि कन्नौज में वीर कुमार सिंह भदौरिया, संतकबीनगर में नीतू सिंह, महाराजगंज में अशोक उर्फ संजय पांडेय, मऊ में रामाश्रय मौर्य, बलिया में संजय मिश्रा, प्रयागराज गंगापार में निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार में राजेश शुक्ला, प्रयागराज महानगर में संजय गुप्ता, मछलीशहर में अजय कुमार सिंह, महोबा में मोहनलाल कुशवाहा, चित्रकूट में महेंद्र कोटार्य को जिला अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी मिली है।
मथुरा में राजू यादव, आगरा में राजकुमार गुप्ता, मुरादाबाद में गिरीश भंडुला,गाजियाबाद में मयंक गोयल, नोएडा में महेश चौहान, लखनऊ में आनंद द्विवेदी, मेरठ में विवेक रस्तोगी, गोरखपुर में देवेश श्रीवास्तव और कानपुर महानगर उत्तर मे अनिल दीक्षित को कमान सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश में 2027 के फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस लिहाज से चुनाव में मुश्किल से 2 साल का वक्त बचा है। बीजेपी को अब अपनी नई टीम के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मैदान में जाना है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
शिक्षा

Comment List