महिलाओं पर जबरदस्ती रंग फेंकने पर दो गिरफ्तार

-श्रीजी मंदिर पर दर्शन को आईं महिलाओं से अभद्र व्यवहार का आरोप

महिलाओं पर जबरदस्ती रंग फेंकने पर दो गिरफ्तार

मथुरा। महिलाओं पर जबरदस्ती रंग डालने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में थाना बरसाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये महिला श्रद्धालु बरसाना श्रीजी मन्दिर में दर्शन एवं रंगोत्सव में आईं थीं। जबरदस्ती रंग फैंकने वाले दो व्यक्तियों 1 .पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र श्यामसुन्दर उम्र करीब 27 वर्ष, अनिल पुत्र दीपचन्द उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण दिलावटी थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर कर अन्तर्गत धारा 170, 135, 126 बीएनएसएस में चालान किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग श्री जी गेट पर महिलाओ के ऊपर जबरदस्ती रंग फैंक रहे है तथा आस पास के दुकानदारो व लोगो द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो आमदा फसाद कर रहे है, सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बरसाना अरविन्द कुमार निर्वाल मय फोर्स के पहुँचे तथा देखा कि श्री जी गेट बरसाना पर महिलाओ के ऊपर जबरदस्ती रंग फैंकने वाले दो लडको को समझाने का प्रयास किया किन्तु नहीं माने और आमदा फसाद पर उतारू हो गये, तत्पश्चात दोनो व्यक्तियो पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र श्यामसुन्दर उम्र करीब 27 वर्ष, व अनिल पुत्र दीपचन्द उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण दिलावटी थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 170,135,126 बीएनएसएस में चालान श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय गोवर्धन न्यायालय किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel