सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
– प्रेस क्लब ने ज्ञापन भेजकर पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों के मांगा एक करोड़ मुआवजा
On
– पत्रकार डर गया तो नहीं बंचेगा लोकतंत्र – महेन्द्र तिवारी
बस्ती। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने से नाराज पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आपको बता दें सीतापुर में बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
भेजे गये ज्ञापन में प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निरन्तर कानून व्यवस्था कमजोर हो रही है। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले मीडियाकर्मियों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। सीतापुर की घटना पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों पर वज्रपात से कम नही है। परिवार को सहारा देने के लिये अहेतुक सहायता दिया जाना बेहद जरूरी है। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा और पत्रकारों का मनोबल बना रहेगा। बस्ती के पत्रकारों ने चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर ठोस पहल की मांग किया है।
प्रेस क्लब महामंत्री ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न कमजोर लोकतंत्र और खराब कानून व्यवस्था को रेखांकित करता है। समय रहते सरकार को ठोस कदम उठाते हुये पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिये। पत्रकार डर गया तो लोकतंत्र भी नही बंचेगा। पत्रकारोंमागेंजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में पत्रकार की विधवा पत्नी को तत्काल एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिय जाने, शैक्षिक योग्यता के अनुसार पत्नी या परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने, मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को मृत्यु दण्ड दिये जाने तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसे सख्ती से लागू किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दयाशंकर सिंह, दिनेश कुमार पांडे, विपिन बिहारी त्रिपाठी, रत्नेंद्र पांडे, विवेक श्रीवास्तव, दीपक हेमंत पांडे, आशुतोष नारायण मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, सैयद जीशान हैदर रिजवी, वशिष्ठ कुमार पांडे, सर्वेश श्रीवास्तव, सरदार जगबीर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, बबुन्दर यादव, अनिल कुमार पांडे, रहमान, कमलेश सिंह, पारस मौर्य, राकेश गिरी, मोहम्मद शहंशाह आलम, वसीम अहमद, चंद्र प्रकाश शर्मा, देवेंद्र पांडे, राघवेंद्र सिंह, रमेश मिश्रा, बृजेश कुमार शुक्ला, सुनील सोनी, राजेंद्र उपाध्याय, संदीप गोयल, आनंद कुमार गुप्ता, प्रवीन पांडे, संतोष तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अरुणेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
06 Nov 2025 21:52:41
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
04 Nov 2025 19:30:03
International Desk काबुल/इस्लामाबाद | 4 नवंबर 2025 — दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। भारत और अफगानिस्तान...

Comment List