पिपरी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित 25.5 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क
पिपरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजन जायसवाल (संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे सम्पत्ति जब्तीकरण अभियान धारा- 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2025 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित
अभियुक्तगण द्वारा अपराध कारित कर अबैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभियुक्त विद्यासागर मिश्रा पुत्र स्व0 जगन्नाथ मिश्रा निवासी एस नं.- 82 हिस्सा नं. 03 गोनदेवी रोड धानिव तलाब नाला सोपाडा पालघर मुम्बई, पैतृक पता- छातीडीह पोस्ट चक्के थाना जलालपुर जिला जौनपुर हाल पता चन्द्रभान सिंह का मकान ज्वालामुखी मन्दिर के पास मेन गेट सिहोरा थाना सिहोरा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश, का एक अदद ट्रक कीमत रुपया 23.50000/- तथा अभियुक्त सैयद फजल पुत्र सैय्यद बादशाह निवासी भारत नगर बालूज गांव गंगापुर थाना बालूज जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र की एक अदद कार कीमत रु0-200000/- सोमवार को निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव मय हमराह टीम थाना पिपरी सोनभद्र द्वारा जब्त की गयी ।
उपरोक्त दोनो वाहन थाना पिपरी जनपद सोनभद्र परिसर में खड़े हैं ।जब्त की गयी सम्पत्ती का विवरण क्रमश:अभियुक्त विद्यासागर मिश्रा उपरोक्त की एक अदद ट्रक संख्या-MH48CQ2382 की कीमत 23.50 लाख रुपये,अभियुक्त सैयद फजल उपरोक्त की एक अदद कार संख्या-MH20CS7778 की कीमत 02.00 लाख रुपये, जब्त करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव , का0मु0 जितेन्द्र कुमार पटेल, हे0का0 महेश सरोज , हे0का0 राजेश पासवान शामिल रहे।

Comment List