निर्देशक केडी संधू की फिल्म 'ब्लाइंडसीडेड' 14 मार्च को रिलीज होगी
On
मुंबई - 9 मार्च 2025 फिल्म 'ब्लाइंडसीडेड' की कहानी कश्मीर के पृष्ठिभूमि के इर्द गिर्द घूमती है। कश्मीर में गुप्त ऑपरेशन के दौरान अपनी दृष्टि खो देने वाला जय एक सैन्यकर्मी है, जो अपनी मंगेतर जेनिफर के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू कर रहा है। जैसे ही खुशी की उम्मीद जगी, चीजें तब बदल जाती हैं जब अल हसन मिजरी के सिंडिकेट की सदस्य सोफिया और रोलेक्स उनकी जिंदगी को दयनीय बना देती हैं। वे जो चाहते हैं उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म एक खास तरह का मैसेज देती है।
50 से ज्यादा फिल्मों में मेन विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर केडी संधू इस फिल्म के लेखक-निर्माता और निर्देशक हैं। वह कहते हैं- बॉलीवुड में मैंने 1996 से एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
अब तक मैंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। डेविड धवन, गुडडू धनोआ, देव आनंद, गुलजार साहब, राजकुमार संतोषी, इमरान खालिद जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया और स्टंट डायरेक्शन के रूप में मैंने टीनू वर्मा, श्याम कौशल, राम शेट्टी, जय सिंह निज्जर, मोहन बगड़, वीरू देवगन आदि के साथ काम किया है।

केडी संधू ने बताया आगे बताया- फिल्म इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अब मैं अपने बैनर “मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म” और केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म “ब्लाइंडसीडेड” का निर्माण और निर्देशन किया है।इस फिल्म की कहानी भी मैंने ही लिखी है।
फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे एक्टर उधय बीर संधू इस फिल्म से काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं- यह एक ऐसी एक्टर थ्रिलर फिल्म है। जो दर्शकों को एक खास मैसेज देगी। फिल्म की कहानी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग हमने मुंबई, चंडीगढ़, राजस्थान के विभिन्न स्थानों के अलावा यूरोप के अरमानिया, ग्रीस और जॉर्जिया में शूटिंग की है।
इस फिल्म में उधय बीर संधू के अलावा फिल्म में फरहा खान, आकांक्षा शांडिल्य, मोहम्मद उमर, केडी संधू, चित्रा शर्मा,सौरभ अग्निहोत्री, धर्मेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र प्रधान,गौतम बसंतानी और आकाश अग्रवाल की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
मिकी फ्लिक्स एंटरटेनमेंट फिल्म और केडी आर्ट्स फिल्म्स इंटरनेशनल के सहयोग से बनी इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक कमलदीप संधू, सह-निर्माता मलकीयत के.संधू, डीओपी सिद्धार्थ अक्की बैजू, अर्जुन कथूरिया ,प्रवेश कुमार ,गौतम.बी कार्यकारी निर्माता गोपाल साहू, संगीतकार उज्जवल रॉय चौधरी और मनोज कुमार भास्कर, गीतकार मिकीफ्लिक्स झखरवाला हैं। इस फिल्म के एक्शन मास्टर आरपी यादव, दीपक शर्मा, आर्ट डायरेक्टर सुधांशु रॉय, कोरियोग्राफर कमलदीप सिंह संधू, प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म को पूरे भारत में एक साथ डिस्ट्रीब्यूटर राकेश बड़होरिया 14 मार्च को रिलीज कर रहे हैं
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List