गोरखपुर:  गोला थाना क्षेत्र खिड़कीटा दिगर गांव में युवक की निर्मम हत्या, चाकुओं से हुआ वार गला और पैर काटे

शुक्रवार को शाम से बिना बताए हुआ था लापता, शनिवार को गेंहू के खेत मिला शव ,मच हड़कमो

गोरखपुर:  गोला थाना क्षेत्र खिड़कीटा दिगर गांव में  युवक की निर्मम हत्या, चाकुओं से हुआ वार गला और पैर काटे

रिपोर्टर/वृजनाथ तिवारी

 गोला बाजार गोरखपुर  जनपद के गोला थाना क्षेत्र के खिड़कीटा दिगर गांव में 23 वर्षीय सत्यम् की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। सत्यम्  पुत्र रमानिवास का शव शनिवार सुबह गेहूं के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। उसके हाथ, पैर और गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस के अनुसार, सत्यम् शुक्रवार शाम को घर से निकला था।
 मामला गोला थाना क्षेत्र खिड़कीटा दिगर गांव का है। जहां गेंहू के खेत मे  सत्यम का शव बरामद हुआ ,जिसके पैर और गर्दन पर चाकुओं से वार किया गया है , घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है , मौके पर गोला पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया , आस पास के लोगो से पूछ ताछ की जा रही है , शुक्रवार को देर शाम युवक घर से निकला था । सुबह उसका शव देखा गया । मृतक का भाई पवन कुमार ने गांव के करीब आधा दर्जन लोगों पर पुरानी रंजिश के मद्देनजर नामजड्ड तहरीर दिया है ,फिरहाल पुलिस जांच में जुट गई है। 

 पुलिस का बयान: 

सीओ गोला मनोज पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। शुक्रवार को शाम घर से निकला था सुबह उसकी शव गेंहूँ के खेत मे मिला है, हाथ पैर और गले पर चाकू से वार किया गया है , मामले की जांच की जा रही है ,जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा । आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel