सोनभद्र सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुई ओबरा पुलिस, नाबालिग वाहन चालकों पर कसा शिकंजा
वीरेंद्र कुमार (संवाददाता)
ओबरा पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हो गया है। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में 5 मार्च को नगर में शाम की गश्त के दौरान फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई,
ताकि शाम के समय जाम की समस्या उत्पन्न न हो।इसके साथ ही, नगर में नाबालिग और किशोरावस्था के छात्रों द्वारा तेज गति से दोपहिया वाहन चलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इन छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई।
नगर के लोगों के बीच यातायात जागरूकता की पहल की जा रही है। सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।अभियान चलाकर 10 दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया, जिन पर चालान की कार्रवाई की गई।अभिभावकों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने बच्चों का डीएल बनवाएं और वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त रखें।छात्रों के अभिभावकों को जिम्मेदारी का एहसास कराया जा रहा है। अभिभावकों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है।
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।पुलिस का उद्देश्य,दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना।लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना।ओबरा पुलिस प्रशासन की इस पहल से नगर में सड़क सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।

Comment List