ग्रामीण ने पीएम व सी एम से सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की की मांग
लखीमपुर खीरी- मामला जनपद खीरी में कदम कदम पर अपनी जड़े जमा चुके भ्रष्टाचार का है इस भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर भारी नौकरशाही से तंग हाल और परेशान लोगों ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भ्रष्टाचार की जांच कराकर इसमें लिप्त दोषी लोगों एवं सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले कर्मचारियों एवं अफसरो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामला निर्माण विभाग के खंड एक के अंतर्गत आने वाले एलआरपी से सीतापुर की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे 21 पर 1 किलोमीटर से 14 किलोमीटर तक हर किलोमीटर में गड्ढे ना होने के बावजूद हर किलोमीटर में गड्ढे दिखाकर 40 लाख रुपए खर्च कर दिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना है।
जहां पर भी जिम्मेदारो द्वारा बजट को ठिकाने लगाने की तरकीब ढूंढ़ निकाली गयीं जनता की जुबानी सत्य माने तो जनता का कहना है कि हमारे टैक्स से अर्जित धन का बेजह खर्च किए जाने के मामले की जांच होना नितांत आवश्यक है और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अफसर के साथ-साथ जिम्मेदार सह कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी होना चाहिए जिससे इस तरह के भ्रष्टाचार व सरकारी धन के दुरुपयोग के मामलों की पुनरावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके लोगों ने उक्त मांगों को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के उपयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच टीम गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है।

Comment List