बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान एक व्यक्ति को किया गम्भीर रूप से घायल

बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान एक व्यक्ति को किया गम्भीर रूप से घायल

बलरामपुर- थाना पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम वीरपुर सेमरा पोस्ट इमिलिया कोरड़ निवासी फतेह मोहम्मद उम्र लगभग 45 वर्ष जो कि सायं 6 बजे अपने घर पर बैठ कर खाना खाने बैठे ही थे ,कि एक बड़ा बन्दर उनपर हमला कर व्यक्ति के दोनों हाथों को लहूलुहान कर दिया। व्यक्ति को चिल्लाते देख ग्रामीण व परिवार के लोग इकट्ठा हुए तब बंदर छोड़कर भागा। तब तक व्यक्ति का काफी खून बह चुका था तत्काल उसे व्यक्ति को सरकारी अस्पताल पचपेड़वा पहुंचाया गया।
 
सुबह घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया। वीरपुर गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। लोगों का कहना है की कोई ऐसा घर नहीं बचा है कि किसी को बंदर ने काटा ना हो, प्रतिदिन बंदर दौड़कर लोगों को काट रहे हैं। आतंक इतना है कि बंदरों के डर से लोग छत से कूद जा रहे हैं। घर में रखा सामान भी उठा ले जा रहे हैं। स्कूल जाते समय बच्चों को भी काट रहे हैं। खेत में फसल व फल वाले पेड़ों, सब्जी आदि को तहस-नहस कर देते हैं।
 
हालत यह है कि महिलाओं को खाना बनाते समय डंडा लेकर बैठना पड़ता है। बंदरों का डर इतना है कि छतों पर जाने वाले जीनों के दरवाजा तक में ताला लगा दिया जाता है, ताकि बच्चे छतों पर ना खेलने जाएं। बंदरों के भय से स्कूल आने जाने वाले छात्र और बाहर खेलने वाले बच्चे घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। गाँव की महिलाओं ने घरेलू कार्य से छतों पर जाना बंद कर दिया है। परेशान ग्रामीण अब पहरेदारी करने को मजबूर हैं।
बब्लू बाल्मीकि, निसार अहमद, ओम प्रकाश, फतेह मोहम्मद, वसीम अहमद, वली मोहम्मद, मोहम्मद जकी खान, कासिम, ज्वाला प्रसाद, लालू, बासू, आदि ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से बंदरो से छुटकारे के लिए संबंधित अधिकारियों से मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel