सोनभद्र में होली और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक

सोनभद्र में होली और ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक

अजीत सिंह (ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेें होली पर्व को परस्परिक सहायोग, सौहार्द के साथ मनाये जाने एवं पवित्र माह रमजान/ईद के दौरान विधि व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी धर्मगुरूओं (पीस कमेटी) की बैठक की गयी।

होली पर्व व माह रमजान को सकुशल सम्पन्न कराने के मकसद से धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ समन्वय हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने होली पर्व के मद्देनजर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च, 2025 को तथा 14 मार्च, 2025 को रंग भरी होली के रूप में मनाया जायेगा।

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

यह पर्व सम्पूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस त्यौहार पर विभिन्न स्थानों पर लोग समूह में रंग खेलते हुए चलते हैं, ऐसे स्थलों पर जहां पर लोग अधिक संख्या में एकत्रित होते हैं, वहां संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और किसी घटना के घटित होने पर नियंत्रण हेतु तत्परता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही करना आवश्यक होता है।

कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा Read More कानपुर -प्रयागराज हाइवे पर बढ़ रहा हादसों का खतरा

उल्लेखनीय है कि विधि एवं शांति व्यवस्था के अन्तर्गत निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-144 सोनभद्र के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रभावी है। उन्होंने कहा की होली पर्व के दौरान लोक प्रशान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से स्थैतिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रत्येक दशा में अपने-अपने क्षेत्रों में विधि एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

जनपद में होली के त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद , अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में इस दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था व जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये एवं विद्युत की आपूर्ति भी निरन्तर बनायी रखी जाये।

नगर पालिका क्षेत्र में किसी को किसी प्रकार की समस्या होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ0 अश्वनी कुमार,उप जिलाधिकारीगण,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, धर्मगुरूगण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel