तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सामने से बाइक सवार को मारी टक्कर 35 वर्षीय की मौत
On
महराजगंज/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर हनुमानगढ़ी के पास रायबरेली की तरफ से आ रहे (35) वर्षीय बाइक सवार को महराजगंज की ओर से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छोटे भाई अवनीश शुक्ल की तहरीर पर पिकअप को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि, मृतक के छोटे भाई अवनीश कुमार शुक्ल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि, बीते मंगलवार को उसका बड़ा भाई मनीष (35) पुत्र जगत नारायण शुक्ल उन्हें रायबरेली रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। रात्रि लगभग 11:00 बजे उन्हें छोड़कर वह घर बसकटा वापस लौट रहा था, तभी कस्बा महराजगंज के रायबरेली रोड पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पास महराजगंज की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन संख्या यूपी-41-एटी 4699 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उसके भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की मदद से भाई मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि, घटना संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज करने के लिए सीएससी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई की अवनीश कुमार की तहरीर पर पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:12:00
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List