कागजी घोड़ा दौड़ाकर फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में ग्राम प्रधान व सचिव

कागजी घोड़ा दौड़ाकर फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में ग्राम प्रधान व सचिव

बस्ती। जिले के विकास खण्ड कुदरहा में मनरेगा घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है ग्राम पंचायत भक्तुपुर में र्वतमान समय में गांव के कार्य चल रहा है जिसमे टी ए जेई तकनीकी सहायक सचिव की मिली भगत से फर्जी तरीके से 9मास्टरोल जारी किया है। मस्टरोल के मुताबिक 87 मनरेगा मजदूरो की उपस्थि अनिवार्य हैं किन्तु धरालत पर 4 मजदूरों से काम कराया जा रहा है। वही के कार्य में प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से 87 मनरेगा मज़दूरों की आनलाइन लगायी जा रही है।
 
अर्थात प्रधान केवल कागजी घोड़ा दौड़ाकार फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में लगे है।सूत्रो के मुताबिक लालगंज मार्ग से श्याम लाल के खेत तक सरहद के दोनों तरफ पटरी सफाई एवं मिट्टी कार्य वर्तमान समय में प्रधान उसी ब्लाक के जिम्देदारो को मिलाकर फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटा जा रहा है।मामले को लेकर संबिध सचिव से ने बताया हाजिरी रोजगार सेवक लगाते है। हमे पूर्ण जानकारी नही है। जब वीडीओ कुदरहा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
 
सूत्रों की माने तो प्रतिदिन होने वाले भ्रष्टाचार में सेक्रेटरी , ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , तकनीकी सहायक व बी0डी0ओ0 से लेकर ऊपर के आला अफसरों तक सबका कमीशन फिक्स है जिसके कारण शिकायत एवं साक्ष्य होने के बजाय मनरेगा भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel