रासलीला के छठें दिन दशावतार लीला का मंचन

- रासलीला देखने के लिए भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु ,भगवान विष्णु के दसों अवतार के दर्शन कर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

रासलीला के छठें दिन दशावतार लीला का मंचन

- श्री कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो गया रामलीला मैदान

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

 नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में चल रहे विश्व प्रसिद्ध वृंदावन की रासलीला कार्यक्रम के छठें दिन दशावतार लीला का मंचन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।स्वामी दाऊदयाल की मंडली के कलाकारों द्वारा लीला के अंतर्गत सखाओं से पता चला कि श्रीकृष्ण ने मिट्टी खाई है। मां यशोदा ने श्री कृष्ण का मुख खुलवाया तो उसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, पहाड़ अनेक देवता और राक्षस दिखाई दिए। मां यशोदा डर गई। मां यशोदा ने श्रीकृष्ण से वन में अकेला जाने को मना किया। वह कहती हैं कि वहां बड़े-बड़े हाऊ रहते हैं तो बच्चों को खा जाते हैं।

श्रीकृष्ण बोले मां मैंने अनेक अवतार धारण किए। लेकिन मुझे तो कोई हाऊ दिखाई नहीं दिया। मां यशोदा ने कहा जो अवतार धारण किए उन्हें मुझे दिखाओ। श्रीकृष्ण ने मां यशोदा को दशावतार के दर्शन करायें। गऊ, ब्राहमण, संत एवं पृथ्वी की रक्षा हेतु श्रीकृष्ण ने मच्छ, कच्छप, बराह, नरसिंह, वामन,परशुराम एवं श्रीराम आदि अवतार धारण कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। छठें दिन की लीला का समापन श्री कृष्ण की दिव्य आरती के साथ हुआ।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

इस अवसर पर समिति के जितेन्द्र सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, राम प्रसाद यादव, सचिन गुप्ता, धीरज जालान, सत्येंद्र, आशीष अग्रवाल, संदीप चौरसिया, राजेश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel