लहरपुर में नहर पटरी फटने से किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान, डूबी 20 बीघा फसल  

लहरपुर में नहर पटरी फटने से किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान, डूबी 20 बीघा फसल  

लहरपुर सीतापुर-  लहरपुर क्षेत्र में नहर की पटरी फटने से किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है ग्राम नेवादा में लहरपुर माइनर नहर की दाहिनी पटरी गांव की तरफ फट गई नहर के पानी से सुहेल और मुकीम के घरों की निचली मंजिल में रखा सारा सामान भीग गया दोनों परिवारों को घर की छत पर रहने को मजबूर होना पड़ा है। किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है मुजम्मिल और गुड्डू के चार-चार बीघा गेहूं, नूर मोहम्मद की दो बीघा लाही, अमीन का एक बीघा गेहूं और रफीक के चार बीघे गेहूं की फसल पानी में डूब गई।
 
इसके अलावा मैलू के तालाब से मछलियां भी बह गईं अवर अभियंता शिव प्रताप यादव के अनुसार, किसानों द्वारा सिंचाई के लिए नहर में बांध लगाकर पानी रोकने से पटरी पर दबाव बढ़ा और वह फट गई। फिलहाल नहर का पानी बंद कर दिया गया है पानी सूखने के बाद पटरी की मरम्मत कराई जाएगी यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर नहर फटी है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel