इयरफोन व ध्वनि प्रदूषण ही लोगों को बना रहा है बहरा - डाक्टर संतोष सिंह
On
संग्रामपुर,अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में विश्व श्रवण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लगातार लोगों के सुनने या बहरा होने की संख्या में इजाफा हो रहा है,उनके कानों से सुनने की क्षमता को बरकरार रखने के लिए यह रैली निकाली गई।इस रैली में कानों से सुनने की क्षमता को बरकरार रखने के लिए गुण बताए गए। वहीं इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज विश्व श्रवण दिवस दिवस है।इस अवसर पर अस्पताल में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कानों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा गया।
उन्होंने बताया कि बच्चों में सुनने की क्षमता बीमारी होने का कारण बच्चों में अधिक देखने को मिलता है इसका मुख्य कारण मां द्वारा बच्चों के स्तनपान कराते समय ध्यान न देना वै बच्चे को स्तनपान कराते समय ध्यान नहीं दे पाती जिससे दूध बहकर बच्चों के कान में जाता है जिसके कारण बच्चा बहरा हो जाता है। आज इस समय सबसे बड़ा कारण इयरफोन है जो कानों में लगाकर चलते हैं इसके कारण सुनने की क्षमता कम होती है।
वही शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में डीजे की भयानक आवाज से कान से सुनने की क्षमता कम हो जाती है। उन्होंने सलाह के रूप में बताया कि इयरफोन व ध्वनि प्रदूषण से बचकर रहें तभी आप और आपके सुनने की क्षमता बरकरार रहेगी। इस अवसर एआर ओ संतोष यादव,मुकेश कुशवाहा, तीर्थराज यादव, कमलेश सिंह, सहित आशा बहू आदि मौजूद रही।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List