नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा में इस बार आकर्षण का केंद्र बने रथ।

इस बार प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए जिला प्रशासन की तारीफ की_ संतोष दास खाकी 

नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा में इस बार आकर्षण का केंद्र बने रथ।

बेनीगंज/(हरदोई)- पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य की चौरासी कोशीय परिक्रमा के तीसरे पड़ाव स्थल नगवा कोथावां में पहुंचे रामादल में शामिल संत महात्माओं का प्रवेश द्वार पर पुष्प मालाओं से ईओ संडीला/बेनीगंज विजेता गुप्ता, नायब तहसीलदार बेहदर संतोष कुमार ,कोथावां के रामकृष्ण श्रीवास्तव,कानूनगो,राघवेंद्र मिश्रा,ज्ञानेंद्र गुप्ता ,लेखपाल मनोज कुमार आदि ने स्वागत किया। परिक्रमा समिति के अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास एवं मंत्री बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी ने इस बार प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए जिला प्रशासन की तारीफ की। 
 
पहली बार परिक्रमा कर रहे व्यास पीठाधीश्वर अनिल शास्त्री के साथ आधुनिक तकनीक पर बने तीन रथ आकषर्ण का केंद्र रहे । इनमें से एक रथ पर महर्षि दधीचि की प्रतिमा दूसरे रथ पर महर्षि वेद व्यास तथा तीसरे रथ पर राम दरबार के साथ रथों पर परिक्रमा कर रहे लोग चल रहे थे । इन्हीं में एक रथ पर व्यास पीठाधीस अनिल शास्त्री चल रहे थे । इसी के साथ संगीत के साथ भजनों की स्वर लहरी गूंजने से माहौल भक्ति मय रहा। अनिल शास्त्री ने बताया उनके साथ करीब एक हजार लोग परिक्रमा में चल रहे है। गुजरात ,महाराष्ट्र के साथ स्थानीय लोग चल रहे है ।
 
विदेश से आए लोग आश्रम पर ही ठहरे है। उन्होंने बताया पड़ाव स्थलों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण पड़ाव डालने के स्थानों का अभाव होता जा रहा है । वहीं भक्ति एवं श्रद्धा भाव से जुड़े शहरों में रह रहे आधुनिक परिवेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के अनुरूप पड़ाव स्थलों पर व्यवस्थाओं का न हो पाने के कारण इन्हें जोड़ना कठिन होता है । फ़िलहाल अपने साथ व्यवस्था बना कर चल रहे है । परिक्रमा को राष्ट्रव्यापी विस्तार देने के प्रयास उनके स्तर से किए जा रहे ।यह परिक्रमा अतिप्राचीन परिक्रमा आदि काल से माया मोह से विरक्त होकर मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रति वर्ष फाल्गुन माह में होती है।
 
उन्होंने परिक्रमा क्षेत्र में विलुप्त हो चुके परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने वाले तीर्थों के पुनर्स्थापन एवं विकास की मांग जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से की है । परिक्रमा में क्षेत्रीय विधायक राम पाल वर्मा ने कुबेर पब्लिक स्कूल पर साधु संतों महात्माओं को प्रसाद विस्तृत कर आशीर्वाद की कामना की। स्थानीय लोगों का कहना है इस बार परिक्रमा करने वाले साधु संत महात्माओं एवं गृहस्थों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है । इस बार परिक्रमा में बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह मुस्तेद रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel