धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान ने ओबरा सफाई कर्मियों को जूते वितरित किए - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक
अजीत सिंह (ब्यूरो)
धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के ट्रस्टियों ने आज ओबरा बाजार में नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को सुरक्षा जूते वितरित किए।संस्थान के ट्रस्टी संकट मोचन झा और आशुतोष पाठक ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों ने वैश्विक महामारी कोरोना और हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान भी सराहनीय कार्य किया है।ट्रस्टियों ने कहा कि ओबरा शहर में भी सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई कार्य करते हैं, चाहे ठंड हो, गर्मी हो या बारिश हो।
उन्होंने कहा कि संस्थान का यह छोटा सा प्रयास उन जरूरतमंदों के लिए था जो सुबह से शाम तक शहर को स्वच्छ रखने के लिए काम करते हैं।धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक सदस्य योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहा कि संस्थान भविष्य में भी मजदूरों, गरीबों और असहायों की मदद करने के लिए तत्पर रहेगा।

Comment List