इस्लाम धर्म में सबसे पाक और बरकत का महीना होता है रमजान

इस्लाम धर्म में सबसे पाक और बरकत का महीना होता है रमजान

महाराजगंज रायबरेली /रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पाक और बरकतों से भरा महीना माना जाता  है। इस महीने में हर मुसलमान रोजा रखता है, इबादत करता है अल्लाह से रहमत की दुआ करता है. ये महीना सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, बल्कि  सब्र, रहम और सदका  दान देने की परंपरा होती है रमजान के महीने में किए गए ने कामों के बदले 70 गुना ज्यादा मिलता है ऐसा पाक किताब कुरान में  लिखा है।

रमजान के महीने में 10 राते बेहद खास होती है जिसे शबे कादर की रात कहा जाता है यह रात साल के महीना से भी ज्यादा बरकतों वाली मानी जाती है   रमजान का चांद नजर आते ही दुनिया भर के मुसलमान खुशी से झूम उठते हैं. ये महीना न सिर्फ इबादत का, बल्कि रिश्तों में और ज्यादा मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ाने का भी होता है।

रमजान का महीने गुनाहों की माफी मांगने और नेक बनने का मौका देता है  रमजान का एक  अहम पहलू यह भी है कि यह गरीबों और जरूरतमंदों के दर्द समझने का मौका देता है रमजान हमें खुदा से जोड़ने और अपने गुनाहों से तौबा करने का सबसे खूबसूरत मौका देता है. इस पाक महीने में खास नमाज  तराबी भी पढ़ाई जाती है अलग-अलग मस्जिदों में यह नमाज अदा की जाती है जिसमें मुसलमान व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा एकत्रित होकर नमाज पढ़ते  हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel