हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य रोकने पहुंचे लखनऊ के डीएम

 जमीन मालिक के साथ अभद्रता, गाली गलौज और मारपीट का संगीन आरोप

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य रोकने पहुंचे लखनऊ के डीएम

सीनियर पत्रकार - विपिन शुक्ला 
 
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में प्रशासनिक अफसरों की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित एक भूखंड का है, जहां हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य को जबरन रुकवाने का आरोप एसडीएम अर्जुन शशि भूषण पाठक और लखनऊ के जिलाधिकारी पर लगा है।
 
पीड़ित राजेश कुमार रस्तोगी पुत्र श्री प्रताप चंद्र रस्तोगी, निवासी पीली कोठी, ड्योढ़ी आगामीर, लखनऊ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की शिकायत की है।
 
राजेश रस्तोगी ने पत्र में बताया है कि वह भूखंड संख्या-12, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग के विधिक स्वामी हैं। उक्त संपत्ति को लेकर चले मुकदमे में माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ ने 14 फरवरी 2025 को अंतिम निर्णय उनके पक्ष में सुनाया था, जिसके बाद वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे।
IMG-20250227-WA0012
राजेश के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे एसडीएम अर्जुन शशि भूषण पाठक मौके पर पहुंचे और बिना किसी वैध कारण के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी भी दी। कुछ देर बाद स्वयं जिलाधिकारी लखनऊ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने न केवल निर्माण कार्य रुकवाया, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता की।
 
राजेश रस्तोगी का आरोप है कि इस अफरा -तफ़री के दौरान वह सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए। राजेश ने यह भी बताया कि जब उन्होंने कोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाकर वैध निर्माण कार्य की जानकारी दी, तब जिलाधिकारी आगबबूला हो गए और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर मौके से चले गए।
 
पीड़ित राजेश कुमार रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ख़बर लिखे जाने तक पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता विपिन शुक्ला ने जिलाधिकारी लखनऊ से उनका पक्ष जानने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर बात करने की कोशिश की लेकिन डीएम साहब की मीटिंग में व्यस्तता की वजह से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel