वन माफियाओं का आतंक, जलालपुर में धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई जारी
On
जौनपुर जलालपुर। थाना क्षेत्र के नहोरा जयाकोट गांव में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है। यहां शीशम, आम, सागवान सहित तीन दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, इस अवैध कटाई में हल्का एसआई और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जगह-जगह बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई चल रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। वन विभाग की उदासीनता के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, और वे दिनदहाड़े कीमती लकड़ियों को ट्रेक्टर, पिकअप में भरकर ले जा रहे हैं।
जंगलों की इस अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। हरे-भरे पेड़ों के काटे जाने से न केवल हरियाली खत्म हो रही है, बल्कि यह स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह पेड़ों की कटाई होती रही तो आने वाले समय में इसका बुरा असर जलवायु पर भी पड़ेगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का एसआई और वन विभाग के कुछ अधिकारी इस अवैध कटाई में शामिल हैं। वे जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे, जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी पुलिस और प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List