टीचर्स प्रीमियर लीग का समापन, कोन बना विजेता।

टीचर्स प्रीमियर लीग का समापन, कोन बना विजेता।

टीचर्स प्रीमियर लीग का समापन।

स्वतंत्र प्रभात (क्राईम ब्यूरो) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित टीचर्स प्रीमियर लीग का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चोपन और कोन ब्लॉक के शिक्षकों के बीच खेला गया, जिसमें कोन ने चोपन को आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।दुद्धी और म्योरपुर ब्लॉक के बीच खेला गया, जिसमें म्योरपुर ने 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। रोमांचक मुकाबले में दुद्धी की टीम 95 रन ही बना सकी।फाइनल मुकाबला कोन और म्योरपुर की टीम के बीच खेला गया।

कोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए म्योरपुर के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा। कोन की तरफ से अशोक ने 34 और विनय ने 30 रन बनाए। म्योरपुर की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई और कोन विजेता बनी।महिला शिक्षिका क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में राबर्ट्सगंज और कर्मा की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कर्मा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में राबर्ट्सगंज की महिला टीम को पराजित किया। कर्मा की कप्तान ज्योति सिंह ने 79 रन बनाए।

राबर्ट्सगंज की कप्तान कुंजलता त्रिपाठी थीं।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चोपन के बीईओ सुनील प्रजापति और सहायक निदेशक (मत्स्य) राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह व बीईओ कोन लोकेश कुमार मिश्र ने किया। अंपायरिंग उमेश दुबे व आरकेश पटेल ने किया।

कमेंट्री दिलीप पाठक और राज कुमार मौर्य जिलाध्यक्ष अटेवा ने किया।आयोजन समिति में इंदु प्रकाश सिंह (टीम कोच), दिवाकर तिवारी (फिटगवा सोनभद्र प्रभारी), यतीनंदन लाल (मैनेजर), देवेंद्र गंगवार, आलोक सिंह, उमाशंकर, आलोक तिवारी, विजय यादव सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।टीचर्स प्रीमियर लीग का सफल आयोजन शिक्षकों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने और उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel