डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ

शपथ ग्रहण समारोह

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ

अजीत सिंह ( ब्यूरो)

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन मा. पांचूराम मौर्य उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष/सदस्य मा. हरिशंकर सिंह एवं मा. विनोद कुमार पांडेय उपस्थित थे।

समारोह का शुभारंभ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच, मोमेंटो, अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि मा. पांचूराम मौर्य ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत मा. हरिशंकर सिंह ने बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एवं अन्य पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। मा. विनोद कुमार पांडेय ने निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार मौर्य एवं निर्वाचन में लगे अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। समारोह में समाज के गणमान्य लोग अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार मौर्य ने किया।इस अवसर पर रोशन लाल यादव, राजबहादुर सिंह, हीरालाल पटेल, राजेश कुमार सिंह, रामजियावान सिंह, रियाजुदीन खान, राजनाथ सिंह, आकृति निर्भया, सरस्वती देवी, गीता गौर, आभा मौर्य, सुमन, पुष्पा तिग्गा, अभिषेक सिंह, सुरेश कुशवाहा, राजेश यादव, अशोक कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel