पशु तस्करों के हौसले बुलंद, लोगों ने की तस्करी रोकने की मांग।
गौ माता के रक्षकों में भारी रोष।
स्वतंत्र प्रभात
उत्तर प्रदेश और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित विंढमगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 39 पर पशु तस्करी की घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां लगातार पिकअप गाड़ियों में भरकर गायों को झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार गाड़ियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई ।इस मामले में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं, जिससे गौ माता के रक्षकों को ठेस पहुंच रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित थाने को सूचित करने के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जहां एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा गौ माता के संरक्षण के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, फिर भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा गौ तस्करों के ऊपर नकेल नहीं कसा जा रहा है, जिससे गौ माता के रक्षकों को ठेस पहुंच रहा है और वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में पशु तस्करों के हौसले बुलंद है।

Comment List