मृतक बंदी के आश्रितों को मिला 5 लाख रुपये का मुआवजा।
विचाराधीन मृतक बंदी आश्रित के परिजनों को चेक वितरित ।
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र/उतर प्रदेश
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला कारागार के विचाराधीन मृतक बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम के पांचों आश्रितों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक सौंपा।छोटू उर्फ इब्राहिम पुत्र हुसैन, निवासी बनौरा, थाना पन्नूगंज, जिला सोनभद्र की मृत्यु 11 फरवरी 2021 को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में उपचार के दौरान हो गई थी।
मृतक के आश्रितों को मुआवजा की धनराशि 5,00,000 (पांच लाख रुपये) का चेक मृतक बंदी के वारिस साहिबा बानो (पत्नी), सानिया (पुत्री), सावरीन (पुत्री), चांदनी (पुत्री), और मोहम्मद असफर शाह (पुत्र) को दिया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नाबालिग बच्चों को प्राप्त धनराशि का भुगतान बच्चों के बालिग होने के बाद ही किया जाए।
इसके लिए संबंधित पत्र बैंक को प्रेषित कर दिया गया है।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे राहुल यादव, जेल अधीक्षक जिला कारागार शौरभ श्रीवास्तव, प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती कुमारी, क्षेत्रीय लेखपाल अल्का विश्वकर्मा, ओ.आर.डब्ल्यू. शेषमणि दुबे आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List