दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जल मिशन की पाइप चोरी करते दो गिरफ्तार।

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जल मिशन की पाइप चोरी करते दो गिरफ्तार।

दुद्धी पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता।

अजीत सिंह (ब्यूरो) 

सोनभद्र।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.02.2025 को समय करीब 23.00 बजे 02 नफर अभियुक्तगण

अभिषेक यादव पुत्र सुकुल यादव,.दिनेश पुत्र विफल यादव निवासीगण जपला थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा मिलकर जी0वी0पी0आर0 कम्पनी द्वारा घर-घर जल मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप चोरी करके मालवाहक वाहन से ले जाते हुए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा अभियुक्तगण को वाहन सं0 UP64 AT 8605 मे लदे पाईप के साथ पकड़ लिया।

वादी अजय शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा निवासी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र से प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-36/2025 धारा-303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि O उमाकांत सिंह , हे0का0 उमेश यादव , हे0का0 अशोक कुमार शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel