शिवद्वार मन्दिर मामले में तथाकथित पुजारियों के बयान पर ग्राम पंचायत पदाधिकारी ने दिया बयान।

मन्दिर के आस्था के साथ खिलवाड़

शिवद्वार  मन्दिर मामले में तथाकथित पुजारियों के बयान पर ग्राम पंचायत पदाधिकारी ने दिया बयान।

 

अमित मिश्रा

घोरावल/सोनभद्र स्थानीय तहसील में स्थित शिवद्वार धाम मामले में तथाकथित पुजारियों द्वारा सोशल मीडिया पर बयान के खंडन में ग्राम पंचायत पदाधिकारी सूर्यकांत दुबे ग्राम पंचायत निर्माण कार्य समिति का अध्यक्ष ने तथाकथित पुजारियों के बयान को बिल्कुल गलत बताते हुए अपने बयान में कहा है कि सरकारी फंड से बने यज्ञशाला का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा यज्ञशाला का देखरेख प्रबंधन आदि का कामकाज ग्राम सभा को सौपा गया है।

100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा Read More 100 करोड़ की कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़: पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी जांच के घेरे में STF ने अमित सिंह टाटा को पकड़ा

जिसके क्रम में मेरे द्वारा उसका रख रखाव देखरेख नियमित रूप से किया जाता है।शाम को उसको बंद कर सुबह खोल दिया जाता है। मेरे संज्ञान में सोशल मीडिया द्वारा मामला सामने आया कि तत्कथित पुजारियों द्वारा आरोप लगाते हुए यज्ञशाला में ताला बंद करने का बयान दिया जा रहा है जो  बिल्कुल भ्रामक , तथ्यहीन,बेबुनियाद आरोप है।

सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत Read More सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

इससे शिवद्वार धाम कि छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करना अति आवश्यक हैं। जबकि सत्यता तो ये है कि तत्कथित पुजारी स्वयं मंदिर पर अपना मालिकाना हक रख रहे हैं और नजायज पारिवारिक गोल बनाकर आय दिन भक्तो से कथा, मुंडन,विवाह आदि कार्यक्रमों के नाम पर अवैध वसूली करके मिल बांटकर हरण कर रहे हैं।

IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम

विधायक निधि से बने धर्मशाला में भी तथाकथित पुजारी धर्मशाला के प्रारूप में परिवर्तन कर एक कमरा बनवाकर स्वयं उपयोग करते हैं जो भी मंदिर कि संपत्ति है। उस पर फर्जी फ्राड से जिला प्रशासन को धोखा देकर अपने नाम कराए बैठे हैं । कुछ दिन पहले मंदिर समिति और व्यवस्थापक द्वारा  मंदिर पर कर रहे तथाकथित पुजारियों के अनियमितताओं का शिकायत प्रशासन द्वारा किए जाने पर नाराज होकर मनमानी बयान बाजी कर रहे हैं।

उक्त प्रकरण में विस्तृत जांच विधिक प्रक्रिया आयुक्त विंध्याचल मंडल,जिलाधिकारी  सोनभद्र,पुलिस अधीक्षक  सोनभद्र द्वारा प्रारंभ भी की जा चुकी है। तत्कथित पुजारियों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक ,मनमानी ,तथ्यहीन बयान से शिवद्वार मन्दिर से जुड़े भक्तो के आस्था के साथ खेलवाड़ करते हुए मंदिर प्रांगण कि छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण के गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए प्रशासन से  मांग  किया है कि  उक्त प्रकरण पर वैधानिक कार्यवाही किया जाए।

 

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel