कुंभ मेला में जाने वालों की भारी भीड़
रास्ते से लौटने को मजबूर लोग, गाड़ियों की एंट्री पर रोक!
On
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में पवित्र स्नान के लिए लोगों को ट्रेन के टिकट नहीं मिल रहे हैं। हालांकि, लोग महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहते हैं। इसे देखते हुए लोग अब निजी वाहनों से भी आ रहे हैं।प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बॉर्डर जिले से लोगों को लौटाया जा रहा है और प्रयागराज के संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में हुई भारी भीड़ के कारण लोगों को बॉर्डर से लौटाया जाने लगा है।
अब शहर में रात के समय भी ट्रैफिक जाम लगने लगा है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दिख रहा है कि पूरा शहर ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ है।भीड़ के कारण लोग घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रह रहे हैं। भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग ट्रैफिक जाम में फंसने पर अपनी कार और ड्राइवर छोड़कर पैदल ही निकल पड़ते हैं।
संगम क्षेत्र के आसपास भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। प्रयागराज जंक्शन पर हर रोज बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जिसके चलते सबसे ज्यादा भीड़ स्टेशन से बाहर जाने वाली सड़कों पर देखने को मिल रही है। अधिकारी ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा न हो। भीड को देखते हए प्रयागराज स्टेशन से ऑटो और ई-रिक्शा बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में स्टेशन पर उतरने वाले लोग पैदल ही संगम की ओर जा रहे हैं। संगम जाने के लिए चुंगी फ्लाईओवर और अलोपीबाग मंदिर, सोहबतियाबाग, बैंक रोड, झुंसी, नैनी, फाफामऊ में भीषण जाम लग रहा है। ऐसे में लोगों को 20 मिनट की दूरी तय करने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है।
प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को अपराह्न 1रू30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12 रू00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List