खस पेरते समय लगी आग से लाखों की सम्पत्ति स्वाहा, छप्परों सहित ट्रैक्टर ट्राली जली।
आग बुझाते तीन लोग झुलसे, ग्रामीणों ने पम्पिंग सेटों से आग पर पाया काबू।
On
काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, आग बुझाने में जुटे थे ग्रामीण।
फायर सर्विस के लोग आग बुझाने के बजाय आराम से बिस्कुट खाने में जुटे।
बिसवां (सीतापुर)। सदरपुर थाना क्षेत्र में खस पेरते समय लगी आग से छप्परों सहित पास खड़ा ट्रैक्टर व ट्राली जल गयी। ट्रैक्टर को आग से बचाने के चक्कर में तीन लोगों के चेहरे व हांथ झुलस गये। ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत के बाद पम्पिंग सेटों के माध्यम से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 90 मिनट बाद मौके पर पहुंची तब तक काफी हद तक ग्रामीणों ने आग बुझा ली थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि काफी देरी से आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के सदस्य ग्रामीणों से आग बुझवा रहे थे और खुद खड़े होकर मस्ती से बिस्कुट खा रहे थे।
सदरपुर थाना अन्तर्गत नंदईपुरवा मजरा पिपरा कलां गांव में गांव के पूरब इसी गांव के रामधार पुत्र मैकूलाल ने खस की पेराई करने के लिए टंकी लगायी हुई है जिसमें मंगलवार को खस की पेराई चल रही थी। पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे अज्ञात कारणों से टंकी की भट्ठी के पास आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने टंकी पर पड़े दुछनिहा छप्परों तथा विनोद वर्मा तथा राम प्रताप वर्मा के खस के ढेरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टंकी के सामने खड़ा विनोद का ट्रैक्टर व ट्राली भी आग के आवेश में आकर जलने लगा।
गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई।इस अग्निकांड में लाखों रुपयों की क्षति हुई है। ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया तथा ट्राली के टायर भी जल गये जिससे लाखों का नुक्सान हो गया। ग्रामीण जबतक आग बुझाने का प्रयास करते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टंकी के निकट ही भारी मात्रा में भट्ठी में जलाने के लिए फूस लगा हुआ था जिसमें आग पहुंच गयी जिसे बुझाने में घंटों लग गये।ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए चार पम्पिंग सेटों को चला कर आग बुझाई वरना तेज हवा के कारण आग गांव में फैल सकती थी।
ट्रैक्टर व ट्राली को आग से दूर करते समय आग की लौ से रामधार(48) पुत्र मैकूलाल, विनोद (44) पुत्र शिवेंद्र व मिश्रीलाल(55) पुत्र महादेव का चेहरा व हांथ झुलस गये जिन्होंने निजी चिकित्सक से इलाज कराया। सूचना पाकर मौके पर देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए हिम्मत बंधाई। 112 डायल पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List