महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय
जन कल्याणकारी योजनाओं की 13 फरवरी को राजकीय गेस्ट हाऊस ज्ञानपुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा करेंगी जनसुनवाई व निरीक्षण
भदोही - उ.प्र.राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद भदोही के राजकीय गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में मा.सदस्य प्रतिभा कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधीक्षक,महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा,महिला जनसुनवाई व निरीक्षण का कार्यक्रम 13 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे महिला जनसुनवाई की जाएगी एवं तत्पश्चात महिला बन्दी गृह, बालिका महिला गृह का निरीक्षण किया जाना है। उल्लिखित कार्यक्रम आयोग के मा. पदाधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाना है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की समस्त महिलाओं व बालिकाओं से अपील किया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु किसी भी शिकायत समस्या के समाधान हेतु 13 दिसंबर को 11 बजे राजकीय गेस्ट हाउस ज्ञानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा के समक्ष अपनी शिकायत रखने का कष्ट करें। जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित समाधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस अधिकारीयो, महिला थानाध्यक्ष को जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर जनपद की महिला उत्पीड़न सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या ;कृत कार्यवाही व अद्यतन स्थिति सहित अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने के साथ ही महिला जनसुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Comment List