गोरखपुर: हरपुर बुदहट में सनसनीखेज हत्याकांड: विवाहिता की गला काटकर हत्या,

मृतक महिला की बहन ने जीजा पर हत्या करने लगाया आरोप

गोरखपुर: हरपुर बुदहट में सनसनीखेज हत्याकांड: विवाहिता की गला काटकर हत्या,

रिपोर्टर/।मुकेश कुमार दुबे

  सहजनवां . गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रामनगर सूरस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 25 वर्षीय विवाहिता की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतका कुछ दिन पहले ही अपने मायके रामनगर सूरस आई थी। उसकी शादी वर्ष 2021 में मेहदावल थानां, संतकबीरनगर जिले के एक गांव में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारीगण मौके पर पहुंच गए हैं। हरपुर बुदहट पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है और हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है। मायके वालों ने पति हत्या का आशंका जा कर रहे है ।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताते चले कि मृतका नीरज राय उर्फ लाला पुत्री स्व. ब्रम्हदेव राय उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर सूरस थाना हरपुर बुदहट की
 शादी वर्ष 2021 में संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के समोगर गाव निवासी पप्पू पांडेय पुत्र दुर्गा पांडेय के साथ हुई थी। पति लुधियाना में कपड़े का काम करता है। अभी उनकी कोई संतान नहीं थी। मृतका नीरज राय बीते 26 जनवरी रविवार को अपने मायके रामनगर सूरस आयी हुई थी।

रविवार को उसका पति पप्पू भी आया था। मृतका की छोटी बहन जूही के अनुसार सोमवार सुबह 5 बजे उसकी बहन नीरज और जीजा पप्पू घर से निकले लेकिन थोड़ी देर बाद सिर्फ जीजा घर आये, तो बहन ने पूछा कि दीदी कहा है तो जीजा ने कहा कि अभी आ जायेगी। फिर थोड़ी देर बाद गाड़ी में पेट्रोल डलवाने को कहकर जीजा चले गए उंसके बाद जूही और उसकी माँ ने गाव वालो के साथनीरज को खोजना शुरू किया तो ग्रामीणों को लाश सरसो के खेत मे दिखी। उंसके बाद मृतका की बहन और माँ दहाड़ मारकर रोने लगी।IMG-20250210-WA0117

ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष महेश चौबे के नेतृत्व में हरपुर बुदहट पुलिस , एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ गीडा रत्नेस्वर सिंह, और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और सरसो के खेत और मृतका के घर की गहन तलाशी ली गयी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया गया, मृतका नीरज के गले पर नुकीले हथियार से वार किया गया है। मृतका नीरज की दो बहन है, जिसमे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, दूसरे नम्बर पर मृतका थी, तीसरी हाईस्कूल की छात्रा है, मृतका तीन भाई

भी है, बड़ा भाई दुबई रहता है, वह शादी शुदा है, उसकी पत्नी मायके में है। दूसरा भाई दिल्ली में कमाता है, वही तीसरा भाई मुक़बाधिर है। 

जीजा पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका नीरज राय की बहन जूही राय ने पुलिस को अपने जीजा पप्पू पांडेय के नाम से नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है, वही उसके जीजा का नम्बर बन्द आ रहा है, पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel